
शनिवार को श्री नवग्रह शनि मंदिर में होगा प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा, रविवार को होगा विशाला भंडारा, तैयारी में जुटे भक्त
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सदर कोतवाली के स्थित रामजानकी मंदिर व हरसिद्वि मंदिर परिसर में श्री नवग्रह शनि मंदिर बनकर तैयार हो गया है। 10 फरवरी को मंदिर में श्री नवग्रह शनि की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 11 फरवरी को विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया है। शनिवार को नगर में श्री नवग्रह शनि देव की मूर्ति को नगर में भ्रमण कराया जाएगा उसके उपरांत प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू होगा। शनिवार को सुबह 8:00 बजे से वैदिक मंत्र उच्चरणों के साथ नवग्रह शानी देव को दूध, चावल, मीठा,जल आदि से स्नान कराया जाएगा उसके उपरांत नगर के दुर्गा मंदिर मऊपाकड हनुमानगढ़ स्थित मंदिरों तक भ्रमण कराकर पुन कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम को लेकर मंदिर समिति के रामेश्वर चौधरी, बद्रीश धर द्विवेदी, अजय दुबे, रमेश निगम,पीके सिंह ,दुर्गेश यादव, ज्ञानेश पटेल समेत तमाम लोग तैयारी में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल